नमस्कार दोस्तों.
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका स्वागत है. आज के आधुनिक समय में हर किसी के पास मोबाइल फोन और कंप्यूटर उपलब्ध है. लेकिन टेक्नोलॉजी के साथ लोगों का ज्ञान में वृद्धि नहीं हो रहा है. इसी को मद्देनजर रखते हुए. हम वह सारी चीजें इस वेबसाइट पर साझा करने वाले हैं. जिससे आपका ज्ञान और बुद्धि में विकसित होने में मदद होगी.
कहते हैं, पैसा कमा सकते हैं कभी भी लेकिन पर समय एक बार गुजर जाता है उसे दोबारा कमाया जा नहीं सकता. समय का अद्भुत उपयोग आप इस साइट में नई जानकारी को पाकर सीख सकते हैं. समय का सही उपयोग आप तभी कर पाओगे जब आपके पास अच्छी ज्ञान और सीखने का जुनून होगा.
सीखने का जुनून यह चीज हम आपके लिए पैदा करने वाले हैं. हम आपके लिए ऐसे -ऐसे एक से बढ़कर एक आर्टिकल लिखने वाले हैं जिसको आप पढ़कर आपका मनो विकसित होने वाला है और साथ ही आप अपने आप को पहले से काबिल महसूस करोगे.
Social | Contact |
---|---|
Facebook link | |
Telegram | Telegram link |
500PX | 500PX link |
Medium | Medium link |
Contact page | Contact Us |
आज के समय में, लोगों के पास ज्यादा ज्ञान नहीं है. लेकिन आज के समय में ज्ञान को पाना काफी आसान है. पहले के समय में इंटरनेट हुआ नहीं करता था. तब लोग किताबों को पढ़कर ज्ञान को विकसित करते थे. लेकिन आज इंटरनेट आने के बाद समय काफी वृद्धि हुआ है. समय समय का खेल है सब चीज. आजकल के युवा अय्याशी करने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं और ज्ञान बटोरने में पीछे रहते हैं.
आज के समय में इंस्टाग्राम पर आपको विभिन्न तरह के अश्लील वीडियो मिल जाएंगे, इंस्टाग्राम में ही नहीं आपको यूट्यूब पर भी अश्लील वीडियो मिल जाएंगे. और लोग उसे काफी जोश के साथ और जुनून के साथ इस वीडियो को देखते हैं. जबकि उसी यूट्यूब में ज्ञान का भंडारा है. इससे यह समझ आता है इंसान का सोच और इंसान का जिज्ञासा ही इंसान को बेहतर इंसान बनाता है.
तो चलिए मैं अपने बारे में बताता हूं. शायद आप बोर हो गए होंगे ऊपर वाली बातें सुनकर. मेरा नाम है अंकित. और मैं एक एलएलबी का छात्र हूं. मुझे नहीं जानकारी और बटोरना नई जानकारी सबके साथ शेयर करना काफी पसंद है. मुझे जब भी समय मिलता है मैं अच्छी किताबें पढ़ता हूं और साथ ही साथ लोगों की मदद करने के लिए हमेशा में आगे रहता हूं.
शायद भगवान का दिया हुआ यह वरदान होगा क्योंकि आज के समय में लोग अपना ज्ञान नहीं share करते है लेकिन मैं आप लोगों के लिए समय निकाल कर आप के फायदे के लिए मैं ज्ञान बांट लूंगा.
वैसे मैं बचपन से ही काफी होशियार छात्र रहा. लेकिन समय बदलते बदलते मेरे अंदर कुछ ऐसी परिवर्तन हुआ कि मुझे पहले से ज्यादा होशियार से मेधावी छात्र बन गया.
इस वेबसाइट पर मैं आपके लिए ऐसे चीजें साझा करने वालों जो लोग चाहते हैं कि उसे पढ़े. वेबसाइट के नाम से ही पता चल गया होगा कि इसमें हम हिंदी भाषा में साझा करने वाले हैं. हिंदी भाषा हमारा मातृभाषा है और इस भाषा को बचाने के लिए हम मात्र हिंदी का ही उपयोग करेंगे. काफी कम लोग होंगे भारत में जो अच्छा अंग्रेजी बोलते हैं. लेकिन भारत में अंग्रेजी को ज्यादा महत्व दिया जाता है हिंदी के मुकाबले. और यह काफी दुर्भाग्य की बात है. लेकिन हम कर भी क्या सकते हैं ब्रिटिश वाली गुलामी आज भी हमारे अंदर गुलामी का विकृत बुद्धि पैदा हो गई है. इसका कोई हल नहीं. इसका हाल यह है कि आप सब लोग हिंदी को ही अपना गर्व और अपना मातृभाषा बोलने में गर्व महसूस करें.
हम इस वेबसाइट में चैटिंग का भी उपलब्ध कराएं हैं. आपको किसी भी चीज का जरूरी होगा वह आप हमें चैट के माध्यम से बात कर सकते हैं. हमारा टैगलाइन भी यही है जवाब आपका सवाल हमारा.
उम्मीद करता हूं आपको अबाउट्स एक्शन पसंद आया है. अगर कोई भी आपको सवाल है तो निश्चिंत हमारे से पूछे हम आपके सवाल देने के लिए हमेशा तैयार हैं.