Skip to content
मुख्यपृष्ठ » kya hai » Pratigya in hindi school Pratidnya indian pledge in hindi राष्ट्रीय प्रतिज्ञा हिंदी में भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा हिंदी में पीडीएफ

Pratigya in hindi school Pratidnya indian pledge in hindi राष्ट्रीय प्रतिज्ञा हिंदी में भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा हिंदी में पीडीएफ

pratigya in hindi – किसी भी स्कूल में, क्लास शुरू होने से पहले, कुछ समय राष्ट्रीय प्रतिज्ञा के लिए दिए जाते हैं। ओर ये सबसे महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय प्रतिज्ञा लेने से  बच्चों के अंदर एक आत्मविश्वास और देश के प्रति देश-भक्ति झलकता है . 

हम जब student थे,  हमारे स्कूल में प्रतिदिन राष्ट्रीय प्रतिज्ञा हिंदी में  प्रतिज्ञा लेते थे.   मेरा मानना यह है, बच्चे के अंदर तब से ही देश के प्रति प्रेम और देशभक्ति उत्पन्न हो जाता है. 

आज के इस लेख में pratigya in hindi for school आपके साथ साझा कर रहे हैं. वैसे दोस्तों, राष्ट्रीय प्रतिज्ञा हिंदी में  लिखा हुआ आपको पहले या page मे देखने को मिल जाता है.   हमारे स्कूल में तो, स्कूल के  डायरी में लिखा हुआ होता था. indian pledge in hindi. प्रतिदिन हम लोग  भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा हिंदी में  सबके सामने उच्चारण किया करते थे.  आज के समय भी ऐसा होता है, लेकिन स्वतंत्र दिवस या गणतंत्र दिवस पर इसका उच्चारण प्रत्येक बच्चा करता है. 

 हमने नीचे आपके लिए भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा इन हिंदी पीडीएफ मे  भी साझा किया है। इसे डाउनलोड कर लेना और प्रिंट आउट निकाल कर प्रतिदिन इसे पढ़े।  इसको पढ़ने से मातृभूमि देशभक्ति और स्वतंत्र सेनानियों का  कर्ज चुका सकते हैं।  यह देश हमारा है, और यह देश के लोग हमारे हैं। 

राष्ट्रीय प्रतिज्ञा  किसने लिखी। who has written Indian pledge in Hindi? 

राष्ट्रीय प्रतिज्ञा जिसे छात्र अपने स्कूल की सभा में हर दिन पढ़ते हैं – भारत मेरा देश है और सभी भारतीय मेरे भाई और बहनें हैं – मूल रूप से 50 साल पहले और इसे vishakaptanam शहर में तेलुगु में लिखी गई थी।

प्रतिज्ञा के लेखक तेलुगू में एक प्रसिद्ध लेखक, एक Doctor और एक officer  –   ( Pydimarri Venkata Subba Rao ) पाइडीमर्री वेंकट सुब्बा राव थे। जब वे 1962 में विशाखापत्तनम जिले के जिला कोषालय अधिकारी थे, तब उन्होंने प्रतिज्ञा लिखी। उसके बाद से, राष्ट्रीय प्रतिज्ञा  अलग-अलग भाषाओं में इसे ट्रांसलेट करके प्रस्तुत किया गया। 

 हम इस लेख में आपको अंग्रेजी और हिंदी दोनों में राष्ट्रीय प्रतिज्ञा  साझा किए हैं।  और नीचे भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा इन हिंदी पीडीएफ  आपके साथ साझा किया  गया है। 

Pratigya in hindi school Pratidnya indian pledge in hindi राष्ट्रीय प्रतिज्ञा हिंदी में भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा हिंदी में पीडीएफ
Pratigya in hindi

National Pledge In English

India Is My Country And All Indians Are My Brothers And Sisters.

I Love My Country And I Am Proud Of Its Rich And Varied Heritage.

I Shall Always Strive To Be Worthy Of It.

I Shall Give Respect To My Parents, Teachers And All The Elders And Treat Everyone With Courtesy.

To My Country And My People, I Pledge My Devotion.

In Their Well Being And Prosperity Alone, Lies My Happiness.

Jai Hind

राष्ट्रीय प्रतिज्ञा In Hindi

भारत मेरा देश है।समस्त भारतवासी मेरे भाई-बहन है ।

मैं अपने देश से प्रेम करता हुँ ।इसकी समृद्ध एवं विविध संस्कृति पर मुझे गर्व है।

मैं सदा इसका सुयोग्य अधिकारी बनने का प्रयत्न करता रहूंगा।

मैं अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं गुरुजनों का सम्मान करूंगा और प्रत्येक के साथ विनीत रहूंगा ।

मैं अपने देश और देशवासियों के प्रति सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा करता हुं ।

इनके कल्याण एवं समृद्धि में ही मेरा सुख निहित है।

जय हिन्द

भारत मेरा देश है प्रतिज्ञा हिंदी में पीडीएफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *